पंजाब 04 अक्टूबर 2024* सालासाढ़ धाम में 13वें विशाल भंडारे हेतु श्री सालासर लंगर सेवा समिति अबोहर का जत्था
अबोहर, 04 अयोहर (शर्मा/सोनू): श्री सालासर लंगर सेवा समिति अबोहर की ओर से गोबिंदगढ़ व मलोट उद्योग के सहयोग से 13वें विशाल भंडारा सालासर धाम में दूसरे नवरात्रे से प्रभु इच्छा तक स्थापित हो जायेंगे। समिति के सेवादार आज लंगर लेकर बाला जी धाम से चले गए। समिति के प्रधान संदीप वधवा व डॉ. अश्वनी वाट्स ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सालासर धाम में 13वां विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस संगीतकार में राकेश बिल्लू, हेमकांत, विवेक मदान, लवली गोविंदगढ़, राकेश गिल्होत्रा, बाबा सुरजीत सिंह, बलदेव राज, दीपक शर्मा, राजिन्द्र भगत, विचारधारा भगत, मंगत ठकराल भी मौजूद थे।
फोटो:1 भंडारे हेतू जत्थे निकलते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*