December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 31 अगस्त *सीतो-कचहरी रोड पर बाबा रामदेव चौक निर्माण का कार्य जोरों

पंजाब 31 अगस्त *सीतो-कचहरी रोड पर बाबा रामदेव चौक निर्माण का कार्य जोरों

पंजाब 31 अगस्त *सीतो-कचहरी रोड पर बाबा रामदेव चौक निर्माण का कार्य जोरों
अबोहर, 31 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): सीतो कचहरी रोड पर बाबा राम देव चौक का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। जल्द ही यह चौक बनकर तैयार हो जायेगा। अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने विकास कार्यो के तहत यहां सीमेंटेड सडक़ बनकर तैयार हो गई है और अब इस चौक को और ज्यादा बड़ा बनाया गया है। सडक़ बनने से अब यहां बरसाती पानी नहीं रूकता।
फोटो:4, बाबा रामदेव चौक का निर्माण कार्य जोरों पर।

Taza Khabar