पंजाब 30 सितम्बर 2024* सिलेंडर चोरी करने वाले दो युवकों को जेल भेजा
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मेवा गैस एजेंसी के टैम्पो से सिलेंडर चोरी करने के आरोपी दर्शन सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी इंदिरा नगरी गली नं. 5-6, जसपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी गली नं.2, जोहड़ी मंदिर अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मेवा गैस एजेंसी के टैम्पो से सिलेंडर चोरी करने के आरोप में दर्शन सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी इंदिरा नगरी गली नं. 5-6, जसपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी गली नं.2, जोहड़ी मंदिर अबोहर को काबू किया था। मिली जानकारी के अनुसार टैम्पू चालक दीपक कुमार पुत्र रामदेव वासी गली नं. 7 ईदगाह बस्ती मेवा गैस एजेंसी के सिलेंडर सप्लाई करता है उसके बयानों पर पुलिस ने मुकदमा नं. 105, 27.9.24 भांदस की धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो : 03, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*