पंजाब 30 मई 2024* अबोहर विकास मंच ने अरूट जी महाराज चौक पर लगाए ट्री गार्ड
अबोहर 30 मई (शर्मा, सोनू): आज अरूट जी महाराज की जयंती के अवसर पर अबोहर विकास मंच के प्रधान गगन चुघ व अन्य सदस्यों ने अरूट जी महाराज चौक पर ट्री गार्ड लगाए। इस मौके पर गगन चुघ ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। अबोहर में बढ़ रहे आवारा पशुओं से पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड बहुत जरूरी है। गगन चुघ ने लोगों से अपील की है कि हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाये तथा उसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी निभाये। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ-साथ वातावरण को ठण्डा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। लगातार हो रही पेड़ों की कटाई के कारण ही आज हम भीषण गर्मी का संताप झेल रहे हैं।
फोटो:4, ट्री गार्ड लगाते गगन चुघ व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*