पंजाब 29 जून 2024* अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा ने वकीलों के 106 नए चैम्बरों का शिलान्यास किया
बार एसोसिएशन के प्रधान ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस से 106 चैम्बरों की करवाई मंजूरी
अबोहर, 29 जून (शर्मा/सोनू): अबोहर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा व कैशियर राजिंद्र कांटीवाल द्वारा 106 नए चैम्बरों की मंजूरी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से ली थी। कोर्ट कम्पलैक्स में आज इन चैम्बरों का भूमि पूजन करवाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश चेतन शर्मा व डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने 106 चैम्बरों का शिलान्यास किया। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि अबोहरमें नए वकीलों के चैम्बरों के लिए काफी समय से मांग उठाई जा रही थी। इन चैम्बरों की मंजूरी मिलने का बाद आज शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग मौजूद थे।
फोटो:3, भूमि पूजन करते व शिलान्याश करते न्यायाधीश तथा उपस्थित गणमान्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।