पंजाब 28 मई 2024* नीरज अरोड़ा को नए मामले में नगर थाना अबोहर पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर 28 मई (शर्मा, सोनू): नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने बलविंद्र सिंह पुत्र निक्का सिंह वासी देहनी अपर थाना कीरतपुर साहिब जिला रूपनगर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 98, 25.05.24 भांदस की धारा 420, 120बी आईपीसी के तहत नीरज अरोड़ा एमडी, गौरव छाबड़ा डायरेक्टर, डोली अरोड़ा डायरेक्टर वासी गली नंं. 9 सुंदर नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बलविंद्र सिंह का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके साथ लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। नगर थाना अबोहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो : 1, आरोपी नीरज अरोड़ा को ले जाती पुलिस। (फाईल फोटो)
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।