पंजाब 28 अक्टूबर 2023* तीसरा आरोपी सहजनप्रीत उर्फ सन्नी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जायेगा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 28 अक्टूबर 2023* तीसरा आरोपी सहजनप्रीत उर्फ सन्नी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जायेगा
अबोहर, 28 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह ने आर्म्स एक्ट के तीसरे आरोपी सहजनप्रीत उर्फ सन्नी पुत्र मक्खन सिंह वासी डेरा बाबा नानक गुरदासपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जायेगा व और रिमांड की मांग की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि असला किस लिए मंगवाया था। इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि एसपीडी मनजीत सिंह व डीएसपी, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार ने गुमजाल नाका पर नाकाबंदी कर रखी थी कि इतने में दो युवक राजस्थान की ओर से आते दिखाई दिये। पुलिस को देखने के बाद दोनों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने उनसे 2 पिस्तौल 32, तीन मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस बरामद किये। आरोपियों की पहचान शरणजीत सिंह पुत्र सरूप सिंह वासी मान थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर, विलीयम मसीह उर्फ गोली पुत्र कश्मीर मसीह वासी धर्मकोट पतन्न डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर के रूप में हुई थी। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-