पंजाब 27 सितम्बर *सुशील सियाग को मात्र शोक रस्म पगड़ी 3 अक्टूबर को
सज्जन कुमार जाखड़ ने शोक जताया
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। सरपंच यूनियन ब्लाक अबोहर के पूर्व प्रधान तथा गांव ढींगा वाली के पूर्व सरपंच एडवोकेट सुशील सियाग तथा आशीष सियाग की माता श्रीमती लक्ष्मी देवी धर्मपत्नि स्वर्गीय हरि राम सियाग का निधन 22 सितम्बर को 72 वर्ष की आयु में हो गया। उनकी रस्म पगड़ी 3 अक्टूबर सोमवार को सियाग के निवास स्थान गावाली पर होगी। पूर्व सहकारिता मंत्री चौधरी सज्जन कुमार जाखड़ ने परिवार के साथ शोक प्रकट करते हुए कहा कि हरि राम सियाग उनके स्कूल के समय से ही क्लासमेट थे तथा उनकी धर्मपत्नि का निधन दु:खद है। इसके अलावा बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीपधारीवाल उर्फ बब्बू, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, गौरीशंकर माकड़, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, विक्रम गोदारा, नवीन पूनिया, व अन्य वकीलों ने भी सियाग परिवार के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।
फोटो:4 शोक व्यक्त करते सज्जन जाखड़ व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें