July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 27 सितम्बर *अग्रसैन चौक पर सांय के समय की गई दीपमाला

पंजाब 27 सितम्बर *अग्रसैन चौक पर सांय के समय की गई दीपमाला

पंजाब 27 सितम्बर *अग्रसैन चौक पर सांय के समय की गई दीपमाला
शानदार आतिशबाजी के साथ किया गया भजनों का गुणगान
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। अबोहर में अग्रसैन समाज द्वारा नेहरू पार्क के नजदीक अग्रसैन महाराज के भव्य चौक का निर्माण किया गया है। अबोहर में बनाया गया यह शानदार चौक पूरे पंजाब के शानदार चौकों में से एक है। 26 सितंबर को सुबह इस चौक का लोकार्पण किया गया। जबकि सांय के समय यहां अग्रसैन महाराज की प्रतिमा के सामने दीपमाला की गई व शानदार आतिशबाजी के साथ-साथ भजनों का गुणगान किया गया। इस मौके पर मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, फ्रूट यूनियन के पूर्व प्रधान अविनाश डोडा, दशहरा कमेटी के प्रधान मोनू जायसवाल, रिशी नारंग, आनंद कांसल, गौशाला कमेटी के प्रधान फकीरचंद गोयल, रोहताश गुप्ता, सुशील गर्ग प्रधान सुशील गर्ग, सचिव रवि गुप्ता, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान व समाजसेवी आनंद कांसल, युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डा. साहिल मित्तल, प्रोजेक्ट प्रभारी रोहताश गुप्ता व नरेश गोयल तथा अश्विनी गोयल, डा. गौरी शंकर मित्तल, मदन लाल भालोठिया, फकीर चंद गोयल, मुकेश तायल, भरत गोयल, पारूल गुप्ता, प्रतीक सिंगला, हिमांशु बिंदल, मुकुल कांसल, जन्नत बांसल, रामप्रकाश मित्तल, विक्रम गर्ग, महेश भालोठिया, मनीष भालोठिया, पंजाबी अग्रवाल सभा के प्रधान हरीश गुप्ता, अग्रवल सभा महिला विंग की अध्यक्षा अनु तायल, पार्षदा विशाखा गोयल, रीचा गुप्ता, पूनम गोयल, रूपेश गोयल रिंकू, अरूण गुप्ता, विनय गुप्ता, समीर मित्तल, सुधीर मित्तल, पार्षद हरिंद्र सिंह बेदी, पार्षद गुड्डी रानी के पति व बेटी, पवन भुक्करका, रमेश भोला, सोनू खदरिया सहित समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
फोटो: 3 अग्रसैन चौक पर दीपमाला व आतिशबाजी करते।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.