पंजाब 27 अक्टूबर 2023* आलमगढ़ चौक पर पानी जमा होने से लोग परेशान
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* आलमगढ़ चौक पर पानी जमा होने से लोग परेशान
अबोहर, 26 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): आलमगढ़ चौक पर पानी की पाईप लीक होने के कारण यहां आस-पास के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं यहां होटल की बिल्डिंग को भी भारी नुक्सान हो रहा है। होटल जिनपब संचालक व दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा सड़क को उखाड़ा गया था जब पानी की पाईप लीक हो गई लेकिन लापरवाह ठेकेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डिंग को कोई नुक्सान होता है तो इसके लिए पूरी तरह से ठेकेदार जिम्मेवार होगा।
फोटो:4, होटल के बाहर खड़ा पानी।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,