पंजाब 27 अक्टूबर 2023* अकेली युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट की, कार्यवाई की मांग
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* अकेली युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट की, कार्यवाई की मांग
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना सदर के अंतर्गत आते गांव बुर्जमुहार निवासी काजल पुत्री दीवान सिंह पर पड़ौसियों द्वारा उनके घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल काजल ने बताया कि वह घर में अकेली थी। पड़ौसी रजनी पत्नी चंद्रभान व उसकी बेटियां सुमन व ज्योति, लड़का अमन, मधु पत्नी नीरज ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि काजल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बयानों के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो: जानकारी देती काजल व उसकी माता।
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”