पंजाब 27 अक्टूबर 2023* 10 ग्राम हैरोइन सहित दो काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* 10 ग्राम हैरोइन सहित दो काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अतुल सोनी नार्कोटिक्स रेंज फाजिल्का, एएसआई बलकरण सिंह व नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार तथा अन्य पुलिस पार्टी ने दो युवकों शरणदीप उर्फ बॉबी पुत्र सुरजीत सिंह वासी गोबिंद नगरी गली नं.3 व आकाश पुत्र प्रमोद कुमार ईदगाह बस्ती अबोहर को 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान दोनों से बारीकी से पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह माह कहां से लाते हैं और किसे सप्लाई करते हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,