पंजाब 25 जून 2024* ड्रग कंट्रोलर व ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल ने मेडीकलों पर छापा मारकर चैकिंग की
अबोहर, 25 जून (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है जिसके तहत मैडीकल नशे पर अंकुश लगाने के लिए मेडीकलों पर छापेमारी के निर्देश दिये हैं। फिरोजपुर के ड्रग कंट्रोलर लखवंत सिंह व फाजिल्का के ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल द्वारा अबोहर में कई मैडीकलों पर छापेमारी कर चैकिंग की गई। जिसके तहत कृष्णा मैडीकल चैम्बर पर चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने कई मैडीकलों पर चैकिंग की है।
फोटो:1, चैकिंग करते ड्रग कंट्रोलर व इंस्पैक्टर शीशन मित्तल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार