पंजाब 25 जुलाई 2024* 525 ग्राम हैरोइन मामले में चार आरोपी काबू, रिमांड के बाद जेल भेजे
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 25 जुलाई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी अजय मलूजा, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर रमन कुमार, चौकी पटीसदीक के प्रभारी प्रगट सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने डिम्पल कुमार पुत्र नत्थूराम वासी पंजावा माडल, सुखबीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी पंजावा माडल को 525 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान दोनों युवकों की निशानदेही पर दो युवकों और गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरबलराज उर्फ फौजी पुत्र राज सिंह वासी पंजावा माडॅल, अर्शदीप उर्फ अर्श पुत्र हरमीत सिंह वासी पंजावा मॉडल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चारों आरोपियों को रिमांड के बाद न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत