पंजाब 25 अप्रैल 2024* नगर थाना 2 पुलिस ने कुलजीत सिंह उर्फ कानड़ को लिया पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज यूपीआजतक
अबोहर 25 अप्रैल (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कुलजीत सिंह कानड़ पुत्र बॉबी सिंह वासी ठाकर आबादी रोड नजदीक अनमोल स्कूल अबोहर को मुकदमा नं. 76/21, भांदस की धारा 307, 323, 24, 34आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया था। आज उसे पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार कुलजीत सिंह के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने 100/23, 118/23 में गिरफ्तार करना है। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मनविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण