पंजाब 25 अप्रैल 2024* नगर थाना 2 पुलिस ने कुलजीत सिंह उर्फ कानड़ को लिया पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज यूपीआजतक
अबोहर 25 अप्रैल (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कुलजीत सिंह कानड़ पुत्र बॉबी सिंह वासी ठाकर आबादी रोड नजदीक अनमोल स्कूल अबोहर को मुकदमा नं. 76/21, भांदस की धारा 307, 323, 24, 34आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया था। आज उसे पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार कुलजीत सिंह के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने 100/23, 118/23 में गिरफ्तार करना है। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मनविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..