पंजाब 24 जुलाई* पुलिस पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को जेल भेजा
संवाददाता – कानपुर से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 24 जुलाई* पुलिस पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को जेल भेजा
फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा : थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह
अबोहर, 24 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने पुलिस पर कातिलाना हमला करने के आरोप में रामप्रताप पुत्र देवराम, सुरिंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप, सुनील कुमार पुत्र हरचंद, रविंद्र कुमार पुत्र देवराम, कुंदन पुत्र देवराम, राकेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी 6 आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार चौकी कललरखेड़ा के प्रभारी को शिकायत मिली थी जिस संबंध में वह ढाणी करनैल पहुंचे थे। रास्ते को लेकर दो परिवारों में झगड़ा था। रामप्रताप पुत्र देवराम, सुरिंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप, बिमला पत्नी रामप्रताप, पुष्पा पत्नी मनजिंद्र, प्रियंका पत्नी सुरिंद्र कुमार, सुनील कुमार पुत्र हरचंद, हरचंद पुत्र देवराम, भागवंती पत्नी हरचंद वासी साधुवाला, कुंदन लाल पुत्र देवराम, राजिंद्र व राकेश कुमार ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिससे दो कर्मचारी को चोटें लगी। मारने की नीयत से उन्होंने कातिलाना हमला किया था। चौकी प्रभारी मनजीत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 93, 21.7.23 भांदस की धारा 307, 332, 333, 353, 186, 148, 149 आईपीसी के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें