पंजाब 24 जुलाई* अदालत से भगौड़ा ओमप्रकाश काबू, जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 24 जुलाई* अदालत से भगौड़ा ओमप्रकाश काबू, जेल भेजा
अबोहर, 24 जुलाई (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह द्वारा भगौड़ों को पकडऩे के लिए मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर सर्बजीत सिंह, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने एक्सीडैंट के मामले में अदालत से भगौड़ा हुए आरोपी ओमप्रकाश पुत्र चंदूराम वासी भोमपुरा तहसील रायसिंहनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं.122, 15.12.18 भांदस की धारा 304ए, 279, 377आईपीसी के तहत ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी का अदालत में पेश किया गया।आरोपी अदालत से जमानत करवाने के बाद अदालत में पेश नहीं हुए। अदालत ने ओमप्रकाश को भगौड़ा घोषित किया। आज उसे जेल भेज दिया गया।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल