पंजाब 23 दिसंबर 2023* मारपीट व लूटपाट का आरोपी सोनू काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 दिसंबर 2023* मारपीट व लूटपाट का आरोपी सोनू काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 23 दिसंबर (शर्मा/सोनू ) : फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी पटीसदीक प्रभारी हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट व लूटपाट करने के आरोपी सोनू पुत्र मलकीत सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 242, 16.12.23 भांदस की धारा 341, 323, 506, 149, 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। सोनू को काबू कर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*सर्वदलीय बैठक सम्पन्न
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*