पंजाब 22 जनवरी 2024* सब्जी मंडी में राजेश एंड संस व अन्य दुकानदारों ने केसर दूध व कड़ी चावल का लगाया लंगर
अबोहर, 22 जनवरी (शर्मा/सोनू): अयोध्या मे भगवान श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सब्जी मंडी में राजेश एंड संस, बांसल तथा चक्कीवालों व अन्य दुकानदारों के सहयोग से केसर दूध व कड़ी चावल का लंगर का विशेषतौर पर लंगर लगाया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने लंगर ग्रहण किया और भगवान श्री राम के मंदिर बनने की सभी को शुभकामनाएं दी। बांसल ने बताया कि 500 वर्ष कड़े संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की गई है। इसी उपलक्ष्य में उन्होंने लोगों से रात्रि समय दीये जलाने की अपील की। इस अवसर पर राजेश, राकेश, गोपाल, गौतम, कोमल, राघव, चिंटू, समीर, मधु पान वाला मोनू आदि ने लंगर में सहयोग किया।
फोटो:3, सब्जी मंडी में लंगर ग्रहण करते लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*