पंजाब 22 अप्रैल 2024* एक किलो अफीम के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 22 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़ व अन्य पुलिस पार्टी ने बजीतपुर भोमा के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से दो व्यक्ति बाईक पर सवार आते दिखाई दिये। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो उनसे 1 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान इकबाल सिंह पुत्र सरूप सिंह वासी माहलारामपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान व सतपाल पुत्र लालचंद वासी सीतोगुन्नो के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 43, 20.4.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*