पंजाब 21 सितम्बर 2024* नशीले कैप्सूल व गोलियां बेचने वाले जयदेव की सैशन कोर्ट से जमानत खारिज
खल बड़ेवां बेचने की आड़ में करता था नशे का कारोबार
अबोहर 21 सितंबर (शर्मा, सोनू) : जिला फाजिल्का के एडशीनल सैशन जज जपिंद्र सिंह की अदालत में निहालखेड़ा निवासी जयदेव पुत्र मोहन लाल जो 7000 नशीले प्रेगाबालिन व 100 नशीली मामले में नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार है उसके वकील द्वारा अदालत में जमानत याचिका दायर की गई। अदालत में नगर थाना पुलिस व सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सरकारी वकील व नगर थाना पुलिस की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए निहालखेड़ा निवासी जयदेव पुत्र मोहन लाल की जमानत को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि नगर थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह , सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह, चौकी सीड फार्म प्रभारी राजवीर ङ्क्षसह अन्य पुलिस पार्टी ने खल बडेवें बेचने वाला बुर्ज मुहार रोड दुकानदार जयदेव पुत्र मोहन लाल वासी निहालखेडा को 7000 नशीले प्रेगाबालिन व 100 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दज किया था। थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि नशा बेचने वाले व लूटपाट करने वालों को किसी कीमत बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि जो नशा बेचने का काम करता है उनकी सूचना इस नंबर पर 85588-00816 , 85588-00841 पर दें। सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो नं 6, पुलिस पार्टी व आरोपी
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण