पंजाब 21 सितम्बर 2024* 5 ग्राम हैरोइन आरोपी हैरी शर्मा उर्फ हनी को जेल भेजा
अबोहर 21 सितंबर (शर्मा/सोनू) : नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई सुखमंदर सिंह 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी हैरी शर्मा पुत्र हनी पुत्र सुरिंद्र शर्मा वासी नई आबादी छोटी अबोहर, गली नं.2, हालाबाद इंदिरा नगरी गली नं.5 अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई सुखमंदर सिंह फोकल प्वाईंट आलमगढ़ की तरफ जा रहे थे एक युवक हैरी शर्मा पुत्र हनी पुत्र सुरिंद्र शर्मा वासी नई आबादी छोटी अबोहर, गली नं.2, हालाबाद इंदिरा नगरी गली नं.5 अबोहर की तलाशी लेने पर उससे 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 101, 18.9.24 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*