पंजाब 21 दिसंबर 2023* रात्रि समय घर में घुस कर मारपीट व चोरी करने वाले सुभाष की जमानत मंजूर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीएससी
पंजाब 21 दिसंबर 2023* रात्रि समय घर में घुस कर मारपीट व चोरी करने वाले सुभाष की जमानत मंजूर
एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू की दलीलें सुनने के बाद मिली जमानत
अबोहर, 21 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोपी सुभाष पुत्र मांगी लाल वासी आर्यनगरी अबोहर के वकील विक्रमजीत सिंह सिद्धू ने अग्रिम याचिका दायर कर अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर पुलिस पार्टी द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए सुभाष चंद्र की जमानत मंजूर की।
उल्लेखनीय है कि नगर थाना पुलिस ने राजकुमार पुत्र मोहन लाल वासी गली नं.9 आहूजा कालोनी के बयानों पर उनके घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोप में सुभाष पुत्र मांगी लाल वासी आर्यनगरी व अन्यों के खिलाफ मुकदमा नं. 118, 14.11.23 भांदस की धारा 458, 380, 427, 323, 148, 149 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*