October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 21 अगस्त 2024* नशीले कप्सूल व गोलियों सहित काबू किए गए जय देव को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 21 अगस्त 2024* नशीले कप्सूल व गोलियों सहित काबू किए गए जय देव को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 21 अगस्त 2024* नशीले कप्सूल व गोलियों सहित काबू किए गए जय देव को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
आरोपी की निशानदेही पर नशा बेचने वाले का नाम मुकदमे में शामिल, जल्द किया जायेगा काबू : थाना प्रभारी
अबोहर 21 अगस्त (शर्मा, सोनू): नगर थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह , सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह, चौकी सीड फार्म प्रभारी राजवीर ङ्क्षसह अन्य पुलिस पार्टी ने खल बडेवें बेचने वाला बुर्ज मुहार रोड दुकानदार जयदेव पुत्र मोहन लाल वासी निहालखेडा को 7000 नशीले प्रेगाबालिन व 100 नशीली गोलियों सहित काबू किया था। आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर नशा बेचने वाले एक अन्य आरोपी का नाम मुकदमे में शामिल किया गया है जिसे जल्द ही काबू किया जायेगा।
मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि नशा बेचने वाले व लूटपाट करने वालों को किसी कीमत बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि जो नशा बेचने का काम करता है उनकी सूचना इस नंबर पर 85588-00816 , 85588-00841 पर दें। सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो नं. 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar