पंजाब 21 अक्टूबर 2023* सफाई अभियान के दौरान अपना अबोहर अपनी आभा टीम ने किया पौधारोपण
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 अक्टूबर 2023* सफाई अभियान के दौरान अपना अबोहर अपनी आभा टीम ने किया पौधारोपण
अबोहर 21 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): आज अबोहर हनुमानगढ सुंदर नगरी रोड पर 122वें सफाई अभियान के दौरान अपनी आभा अपना अबोहर टीम के लक्की कामरेड, मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़ व अन्य सदस्यों ने पौधारोपण किया गया। गौरतलब है कि टीम द्वारा पर्यावरण को हराभरा बनाने का पूरा प्रयास कर रही है। आज प्रवीण परूथी रूबी, मेयर विमल ठठई, भाजपा नेता भूपिंद्र स्नेही, लोकेश गोदारा, पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू, परूथी व संजय जाखड़ की ओर से पौधारोपण किया गया। इसके अलावा पार्क में लगे सफाई अभियान के दौरान पेड़पौधों को पानी दिया गया। संजय जाखड़ ने अपनी टीम के साथ मिलकर विभिन्न तरह के पौधे लगाये। मेयर विमल ठठई ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हैं। यह हमें ऑक्सीजन देते हैं। इस अवसर पर छोटे बच्चे ने किया पोैधारोपण
फोटो : पौधारोपण करती टीम।
More Stories
कानपुर नगर31जुलाई25*वरिष्ठ नागरिकों के लिए मील का पत्थर बनी ‘आयुष्मान वय वंदन योजना’*
सुल्तानपुर31जुलाई25*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।
सुल्तानपुर31जुलाई25*अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलियापुर के पास बड़ा हादसा,