पंजाब 20 फरवरी 2024* शहर में लूटपाट करने वाले चार युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने चारों आरोपियों से तीन मोबाईल बरामद किए, मामले की जांच जारी
अबोहर, 19 फरवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन व नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर में मोबाईल छीनने के गैंग के चार सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि चारों आरोपियों से चोरी के तीन मोबाईल बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी पक्का सीडफार्म, राजवीर सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह, सुखविंद्र सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी पंजपीर टिब्बा अबोहर व रमनदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी रूहडिय़ांवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस रिमांड के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि लूटपाट के मोबाईल खरीदने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस ने सुधीर सिंह पुत्र अमर सिंह वासी धर्मनगरी अबोहर के बयानों पर उसका मोबाईल छीनने के आरोप में मुकदमा नं. 27, 18.2.24 भांदस की धारा 379बी के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*