पंजाब 20 जुलाई *सप्पांवाली के सरपंच बलराम पर कातिलाना हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
तीसरे आरोपी नाबालिग को जुवेलाईन कोर्ट ने पहले ही जेल भेज दिया है।
अबोहर, 20 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईायंसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर व अन्य टीम ने सचिन व राकेश को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये। जबकि तीसरे आरोपी गगनदीप को नाबालिग होने के कारण पहले ही जेल भेज चुके हैं। डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
गौरतलब है कि अबोहर विधानसभा के अंतर्गत आते गांव सप्पांवाली के सरपंच बलराम पुत्र देसराज पर कातिलाना हमला कल रविवार को हुआ था। अगर लोग बीच में न आते तो सरपंच को मौत के घाट उतार दिया जाता। घायल सरपंच को सिविल अस्पताल अबोहर में दाखिल करवाया गया। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर व अन्य पुलिस पार्टी ने सरपंच बलराम के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 92, 18.03.2022 भांदस की धारा 307, 148, 149 के तहत उनपर हमला करने वाले युवक गगनदीप पुत्र प्रकाश वासी ढाबा कोकरियां, सचिन कुमार पुत्र राम कुमार वासी रायपुरा, राकेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी रायपुरा, कमल पुत्र दानवीर वासी सप्पांवाली, अरक्षदीप पुत्र अमरजीत वासी रायपुरा, गोपी, लवप्रीत पुत्र इंद्रजीत वासी ढाबाकोकरिया, जतिन अबोहर, मुकेश कुमार पुत्र विक्रम वासी दुतारांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कमल पुत्र दानवीर ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए मुकेश शर्मा से लोगों को इकट्ठा करने के लिए कहा था।
फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*