July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 जुलाई *डेरा श्रद्धालु बस स्टैंड बल्लुआना पर कर रहे हैं जलसेवा

पंजाब 20 जुलाई *डेरा श्रद्धालु बस स्टैंड बल्लुआना पर कर रहे हैं जलसेवा

पंजाब 20 जुलाई *डेरा श्रद्धालु बस स्टैंड बल्लुआना पर कर रहे हैं जलसेवा
अबोहर, 20 जुलाई (शर्मा/सोनू): ब्लॉक बल्लुआना डेरा सच्चा सौदा के सेवादार एडवोकेट विवेक गुलबधर विक्की के नेतृत्व में सेवादार बल्लुआना बस स्टैंड पर तपती गर्मी में जल सेवा कर लोगों की प्यास बुझा रहा है। सेवादार एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि मानव भलाई के 142 कार्यों में पानी की सेवा भी एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है। उन्होंने कहा कि तपती गर्मी में यात्री पानी पीकर सेवादारों के कार्यों की सराहना करते हैं। इस मौके पर राम कुमार, दलीप राम, ज्ञानचंद, ओम सैक्ट्री, भगवान दास, श्रीराम, शिवचरण सिंह, प्रेमपाल, सुभाष, लालचंद, महावीर, गुरजंट सिंह, प्रगट सिंह, अशोक कुमार, छिंदरपाल, बलराम सिंह, दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो:5, डेरा श्रद्धालु पानी की सेवा करते।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.