पंजाब 19 मई 2023 *ट्रेन से टकराकर व्यक्ति घायल, गंगानगर रैफर
अबोहर, 19 मई (शर्मा/सोनू) : रेलवे थाना अबोहर पुलिस को सूचना मिली कि हनुमागढ फाटक के निकट एक मोबाईल व चप्पलें पड़ी हैं। रेलवे थाना के प्रभारी दर्शन सिंह के नेतृतव में एएसआई भजन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोबाईल व चप्पलें अपने कब्जे में ली। मोबाईल का लॉक खुलवाने का बाद पता चला कि मुतु पुत्र कलगी वासी तामिलनाडू, हालाबाद नहरी कालानी, अबोहर रात्रि समय ट्रेन से टकराकर घायल हो गया था। जिसे चोट लगी। जिसे गंगानगर में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
फोटो: 6 जानकारी देते रेलवे पुलिस व घायल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।