पंजाब 19 मई 2023 *4 ग्राम हैरोइन सहित निशान सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 मई (शर्मा/सोनू) : नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने चैकिंग नई अनाजमंडी गश्त कर रही थी कि इतने में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 4 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान निशान सिंह पुत्र संतोख सिंह वासी गली नं.6 प्रेम नगरी अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 88, 18.5.23, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!