October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 19 दिसम्बर *1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब 19 दिसम्बर *1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब 19 दिसम्बर *1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गुमजाल की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक हाथ में बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो बैग में से 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा वासी पुरानी आबादी गंगानगर हालाबाद ढाणी गुमजाल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 18.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी कि नशा कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करना था। उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar