पंजाब 18 मई 2024* सोलर प्लेटें चोरी करने वाले चार आरोपी काबू
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़ व अन्य पुलिस पार्टी ने सोलर प्लेटें चोरी करने के मामले में चार आरोपी पवनदीप उर्फ पवन पुत्र सुरजीत सिंह वासी भागू, संदीप कुमार पुत्र राजाराम, प्रेम कुमार पुत्र बनवारी लाल, सुमित कुमार पुत्र भूप राम वासी कुलार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने हरमीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं.44, 1.5.24 भांदस की धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव