पंजाब 17 जुलाई *सीनियर सैशन जज फाजिल्का जतिंद्र कौर ने अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स का दौरा किया
अबोहर, 17 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर शहर में अधिक बारिश होने के कारण तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में पानी भर जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग तरीक भुगतने आते हैं उन्हें गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। सीनियर सैशन जज फाजिल्का जतिंद्र कौर, जीजेएम अमनदीप सिंह, सीनियर न्यायाधीश अनीश गोयल ने दौरा किया। उनके साथ न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश अर्जुन सिंह संधू, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल मौजूद थे। उन्होंने कोर्ट कम्पलैक्स में पानी की स्थिति का जायजा लिया। वकीलों व लोगों के लिए आरजी रास्ता बनाने का निर्णय लिया गया ताकि लोगों को गंदे पानी से न गुजरना पड़े।
फोटो:6, कोर्ट कम्पलैक्स का दौरा करते सीनियर सैशन जज फाजिल्का जतिंद्र कौर व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण