पंजाब 16 जनवरी *हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी से
मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्न
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे।
फोटो:3ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*