पंजाब 16 जनवरी *7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजा
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।
गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।
फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।