पंजाब 16 अगस्त *स्वतंत्रता दिवस पर आईजी और डीसी ने जवान लखविंद्र सिंह को किया सम्मानित किया
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): वल्र्ड मास्टर एथलैक्टिस चैम्पियनशिप में पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह ने जैवलिन थ्रो में सिलवर मैडल जीतकर पंजाब पुलिस का नाम रोशन किया था। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में आईजी जसकरण सिंह, डीसी हिमांशु अग्रवाल, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, विधायक सवना ने पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आईजी ने युवाओं को लखविंद्र सिंह से प्रेरणा लेकर खेलों में भाग लेना चाहिए तथा नशों से दूर रहना चाहिए। पूरे देश में 6 मैडल आए हैं जिनमें से एक मैडल लखविंद्र सिंह ने जीता है।
फोटो : 8, लखविंद्र सिंह को सम्मानित करते आईजी व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण