पंजाब 16 अगस्त *प्रयास स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीता सभी का दिल
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान प्रयास स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए मुख्यातिथि एसडीएम आकाश बांसल ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पत्रकार सतनारायण शर्मा एंड ग्रुप ने बच्चों को 1200 रूपये का योगदान देकर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके अलावा सिंह सभा कन्या पाठशाला की छात्राओं पंजाब सभ्याचार को प्रस्तुत करते गिद्दा डाला व सभी का मन मोह लिया।
फोटो:5, दिव्यांग छात्राओं को सम्मानित करते एसडीएम व गिद्दा प्रस्तुत करती छात्राएं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*
कौशाम्बी7जुलाई25*किसान नेता,शोषित ,वंचित और दलित की आवाज थे विधायक कामरेड ऊदल – अजय राय*
कौशाम्बी7जुलाई25*नगर पालिका मंझनपुर में 5 करोड़ 67 लाख से बनेगा कल्याण मण्डप*