पंजाब 16 अगस्त *गांव दौलतपुरा के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह के सुपुत्र राजप्रीत सिंह सिद्धू को कैनेडा के ब्रैम्पटन सिटी हॉल में विशेष समारोह में सम्मानित किया
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर के गांव दौलतपुरा के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह के सुपुत्र राजप्रीत सिंह सिद्धू को कैनेड के ब्रैम्पटन सिटी हॉल में विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि विजिटर वीज़ा और सुपर वीज़ा पर आए मेहमानों को श्री गुरप्रीत सिंह ढिलो द्वारा ब्रैम्पटन सिटी हॉल में आमंत्रित किया गया, जिन्होंने उन्हें चल रहे काम के बारे में बताया और उन्हें ब्रैम्पटन सिटी में हो रहे विकास के बारे में बताया। ब्रैम्पटन सिटी में, पार्का ने बुजुर्गों और बच्चे के लिए चल रहे विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रत्येक ब्रैम्पटन निवासी हमें समस्या के बारे में बताएं ताकि हम इसका समाधान कर सकें। सम्मान समारोह में श्री गुरप्रीत सिंह ढिलो ने अतिथियों का स्वागत किया और सम्मान के प्रतीक चिन्ह भेंट किए। सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने श्री गुरप्रीत सिंह ढिलो पर गर्व महसूस किया और उनके द्वारा किए गए विकास की सराहना की। श्री टहल सिंह बराड़ ने मंच प्रबंधन की भूमिका निभाई और कनाडा आए दर्शकों का संक्षिप्त परिचय दिया। इस समारोह में श्री गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने गांव दौलतपुरा के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह के सुपुत्र राजप्रीत सिंह सिद्धू जो एडवोकेट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के पूर्व असिस्टेंट एडवोकेट जनरल पंजाब सहित अतिथियों को सम्मान प्रदान किया। इस समारोह में प्रो जांगीर सिंह काहलो कुलवंत सिंह कलाकार रानी बरजिंदर सुरिंदर कौर निर्मल सिंह बराड़ जश बराड़ रियल एस्टेट जगसीर शर्मा मीडियाकर्मी मौजूद थे जिसने इस समारोह का उत्साह बढ़ा दिया। ब्रैम्पटन, ओंटारियो, कनाडा के गुरप्रीत सिंह ढिल्लों क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 9 और 10 द्वारा सम्मान का पुरस्कार। टहल सिंह बराड़ और टीम को विशेष धन्यवाद किया।
फोटो:7, राजप्रीत सिंह सिद्धू को सम्मानित करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण