पंजाब 15 जुलाई 2023* महिला के साथ छेड़छान करने व उसकी वीडियो वायरल करने वाला आरोपी काबू।
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 15 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के इंस्पैक्टर सदर थाना अबोहर गुरमीत सिंह ने महिला के बयानों के आधार पर उसकी वीडियो बनाकर अपलोड करने व उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा नं. 76, 14.07.23 भांदस की धारा 354ए, 354डी, 506 आईपीसी व 66सी, 66डी, 67, एआईटी के तहत राजिंद्र कुमार भाटी पुत्र भंवर सिंह वासी अमरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी ने आरोपी को छापा मारकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला का आरोप है कि राजिंद्र सिंह भाटी उर्फ पुत्र भंवर सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की वह उसकी वीडियो वायरल कर दी जिससे उसकी गांव में बदनामी हुई है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देशों पर जांच के बाद मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और उसके कब्जे से मोबाईल लेकर जांच की जायेगी।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,