August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 14 अप्रैल 2024* अपना अबोहर अपनी आभा टीम ने विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से ठीक करवाया स्टील ब्रिज, लोगों को मिली राहत

पंजाब 14 अप्रैल 2024* अपना अबोहर अपनी आभा टीम ने विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से ठीक करवाया स्टील ब्रिज, लोगों को मिली राहत

पंजाब 14 अप्रैल 2024* अपना अबोहर अपनी आभा टीम ने विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से ठीक करवाया स्टील ब्रिज, लोगों को मिली राहत
अबोहर, 14 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): पिछले काफी समय से स्टील ब्रिज की टाईलें उखड़ी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने मीडिया के सहयोग से इस मांग को जोर-शोर से उठाया। हालांकि इससे प्रशासन तो हरकत में नहीं आया लेकिन अपना अबोहर अपनी टीम ने स्टील ब्रिज की टूटी हुई टाईल को ठीक करवा दिया जिससे लोगों ने राहत महसूस की। विधायक संदीप जाखड़ व उनकी टीम सोनू अरोड़ा, राघव नागपाल, विपन शर्मा, डॉ. मुकेश, पार्षद लक्की, हरिंद्र बेदी, किसान नेता राजन, अतिंद्रपाल तिन्ना आदि ने स्वयं सीमेंट, रेता बजरी का प्रबंध कर पुल की टूटी टाईलों को ठीक करवाया। अपना अबोहर अपनी आभा टीम के इस प्रयास की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। गौरतलब है कि शहर को सुंदर बनाने में विधायक संदीप जाखड़ ने अपनी टीम को साथ लेकर अनेकों सफाई अभियान चलाये हैं। इसके साथ ही कई जगहों को सुंदर बनाने के लिए पेंट आदि का भी करवाया है।
फोटो: 4 पुल ठीक करवाने में सहयोग करते विधायक संदीप जाखड़ व उनकी टीम के सदस्य।

Taza Khabar