पंजाब 13 फरवरी 2024* गायनी डॉक्टर न होने के चलते प्राईवेट हॉस्पीटलों के दलालों का अड्डा बना सरकारी अस्पताल : राजू चराया
सुविधा कैम्प में भटकते रहे दिव्यांग
अबोहर, 13 फरवरी (शर्मा/सोनू): आज सिविल अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सुविधा कैम्प में दिव्यांग सर्टीफिकेट बनवाने के लिए जहां तहां भटकते दिखे। वहीं यहां मौजूद लोगों ने सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। समाजसेवी राजू चराया व विपन शर्मा ने रोष व्यक्त करते कहा कि सरकारी अस्पताल में अबोहर मूल सुविधाओं को तरस रहा है। यहां डॉक्टरों का स्टाफ पूरा न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां न तो बच्चों का डॉक्टर है और न ही आंखों का डॉक्टर है। एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। उन्होंने कहा कि गायनी डॉक्टर न होने के कारण सरकारी अस्पताल अबोहर प्राईवेट अस्पतालों के दलालों का अड्डा बनकर रह गया है। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि यहां डिलीवरी के लिए आए पैंशंट को यदि प्राईवेट अस्पताल लेकर जाया जाता है तो उन दलालों को लगभग 4000 रूपये कमीशन के तौर पर मिलता है। यदि इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाये तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। इधर राजू चराया ने कहा कि अबोहर अस्पताल को को दो-दो विधानसभाओं के लोगों का लाभ मिलता है लेकिन विधायकों की अनदेखी के चलते यहां न तो स्टाफ पूरा है और न ही साजोसामान। समाजसेवी गगन चुघ, संजय उर्फ राजू, रजत लूथरा ने भी सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की निंदा की है।
फोटो:2, जानकारी देते समाजसेवी राजू चराया, विपन शर्मा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।