November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग

पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग

पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से अबोहर में धड़ल्ले से बिक रहा है मिलावटी दूध
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा/सोनू): दीपावली के पावन अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व सैम्पल भरने वाली टीम ने अबोहर में से काफी माल इकट्ठा किया था और नाममात्र सैम्पल भरे थे। अबोहर में भारी मात्रा में मिलावटी दूध बिक रहा है जबकि इस क्षेत्र में पशुपालन नामात्र है। यदि इनका सैम्पल भरकर हैदराबाद लेबोरेटरी भेजा जाए तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है। गांव भागसर, भागू, बहाववाला, कंधवाला, किकरखेड़ा, खुईयांसरवर, दौलतपुरा, उस्मान खेड़ा से जो दूध लाकर शहर में बेचते उनका स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक सैम्पल नहीं भरा है। मिलीभगत से सारा काम चल रहा है। अबोहर में नकली पनीर भी भारी मात्रा में आता है। स्वास्थ्य विभाग सही ढंग से कार्यवाई करे तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।
फोटो:3, दूध लेकर जाता दोधी।

Taza Khabar