पंजाब 12 सितम्बर *विधायक संदीप जाखड़ ने किया आटोमेटिड ड्राइविंग परीक्षण एवं ऑनलाइन लाइसेंस केंद्र का निरीक्षण
अबोहर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे किए गए है, उसी के चलते लोगों को घर-घर ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया करवाने का वायदा भी सरकार द्वारा आम जनता से किया गया था, लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि अबोहर व बल्लुआना के एकमात्र आटोमेटिड ड्राइविंग परीक्षण एवं ऑनलाइन लाइसेंस केंद्र में पिछले करीब 2 महीने से कैमरा खराब होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस का काम ठप्प पड़ा है, क्या यही गुड गवर्नेंस है? उक्त वाक्य आज विधायक संदीप जाखड़ लाइसेंस केंद्र में पहुंच कर निरीक्षण के बाद कही। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने तो लोगों को घर-घर लाइसेंस पहुंचाने का वायदा किया था, लेकिन जो सुविधा लोगों को पिछली सरकार ने उपलब्ध करवाई गई थी उसे कायम रखने में भी वर्तमान सरकार असफल रही है। श्री जाखड़ ने कहा कि यदि पंजाब सरकार करोड़ों रुपए विज्ञापनों पर खर्च कर सकती है तो मात्र 35 हज़ार की लागत वाले कैमरे को क्यों नही बदल सकती। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अबोहर के सरकारी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी का एक पार्ट ना होने के कारण वह भी काफी समय से बंद पड़ा है। श्री जाखड़ ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि मान सरकार अकाली सरकार की भांति अबोहर के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करेगी और जल्द से जल्द इनका समाधान करेगी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,