पंजाब 12 दिसम्बर 2023* पुरानी रंजिश के चलते प्रवीण रानी व मिका पर किया हमला, उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 12 दिसम्बर 2023* पुरानी रंजिश के चलते प्रवीण रानी व मिका पर किया हमला, उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल
नगर थाना पुलिस कर रही है कार्यवाई
अबोहर, 12 दिसंबर (शर्मा/सोनू): आर्य नगरी गली नं. 10 निवासी मिका पुत्र रमेश कुमार जो किसी काम के लिए जा रहा था कि इतने में राज कुमार बॉक्सर व उसके बेटे राहुल, विक्की व अन्य लोगों ने उसपर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं उक्त लोग मिका को अपने घर उठा कर ले गये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मिका को उक्त लोगों के चंगुल से छुड़वाया। इसी रंजिश के चलते प्रवीण रानी पत्नी सुभाष चंद्र पर उक्त लोगों ने हमला कर दिया और उसके घर में घुस कर तोड़फोड की तथा घर से सामान चोरी कर लिया। लोगों ने प्रवीण रानी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवया गया। प्रवीण रानी ने बताया कि उसके पति सुभाष पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तो अब जेल में बंद है। उक्त लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते अब उसपर हमला किया है। राजीनामे के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। इस मामले की जांच नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत व एएसआई भूपिंद्र सिंह कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4 घायल महिला व मिका।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*