पंजाब 12 अक्टूबर *पूर्व पार्षद धर्मवीर ने आईजी से अबोहर में वूमैन सैल बनाने की मांग की
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): फाजिल्का में आज समझौता अदालत लगाई गई थी जिसमें आईजी जसकरण सिंह फिरोजपुर व फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। अबोहर के पूर्व पार्षद धर्मवीर मलकट, प्रेम कुमार, अजय मलकट, बिंद्र सलहोत्रा, बबलु, करण पप्पू व नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय कुमार उर्फ राजू, सोनू फायनांसर द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई कि अबोहर में वूमैन सैल न होने के कारण महिलाओं व बच्चियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अबोहर विधानसभा का गांव गुमजाल अबोहर से 40 किलोमीटर दूर, इसके अलावा बजीतपुर भोमा 35 किलोमीटर, सीतो 20 किलोमीटर दूर है। महिलाओं को अपनी समस्या संबंध प्रार्थना पत्र देने के लिए फाजिल्का आना पड़ता है। इनकी समस्याओं को देखते हुए वूमैन सैल अबोहर में बनाया जाये। आईजी जसकरण सिंह ने वूमैन सैल बनाने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही अबोहर में वूमैन सैल बनाया जायेगा। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने कहा कि पहले भी अबोहर में वूमैन सैल था जब महिलाओं को परेशानी नहीं होती थी।
फोटो:5, आईजी से मिलते पार्षद धर्मवीर मलकट व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें