पंजाब 11 अक्टूबर 2024* सदा लाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में काबल सिंह को रिमांड के बाद जेल भेजा
– आप नेता पंकज नरूला व उसके साथ फरार
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा/ सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुनील कुमार, सबइंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में काबल सिंह पुत्र कुलबीर सिंह वासी रूकनपुरा खुईखेड़ा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अभी इस मामले में आम पार्टी के नेता पंकज नरूला, अरविंद्र सिंह उर्फ शेरा, कुलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह वासी अमरपुरा खुईखेड़ा, बिजली बोर्ड के एसडीओ बलदेव सिंह, कारज सिंह व गुरविंद्र सिंह अभी फरार बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।
फोटो:2 काबल सिंह व मृतक सदा लाल व पंकज नरूला।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें