पंजाब 11 अक्टूबर 2024* 8 किलो चूरा पोस्त आरोपी सोमदत्त को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 11 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): सदर थाना अबोहर के प्रभारी दविंद्र सिंह, एडीशनल एसएचओ लखविंद्र सिंह ने 8 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी सोमदत्त पुत्र रविदास वासी नजदीक रविदास मंदिर खुब्बर थाना बहाववाला को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सदर थाना अबोहर के प्रभारी दविंद्र सिंह, एडीशनल एसएचओ लखविंद्र सिंह ने अपनी टीम सहित गांव सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि एक व्यक्ति सामने से संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके गट्टे मेें से 8 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सोमदत्त पुत्र रविदास वासी नजदीक रविदास मंदिर खुब्बर थाना बहाववाला के रूप में हुइ। उसके खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया था।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।