पंजाब 10 अक्टूबर 2023* मारपीट के आरोपी रिछपाल सिंह को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 10 अक्टूबर 2023* मारपीट के आरोपी रिछपाल सिंह को जेल भेजा
अबोहर, 10अक्तूबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार व चौकी सीडफार्म के प्रभारी हिमेश कुुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने रिछपाल सिंह पुत्र हरनेक सिंह वासी ढाणी सीडफार्म कच्चा, अबोहर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र गुरदित्तामल वासी फाजिल्का रोड नजदीक हनुमानकंडा आर्मी कैंट के बयानों पर उनकी जमीन पर कब्जा करने तथा घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 272, 26.09.22 भांदस की धारा 452, 447, 323, 506, 427, 148, 149, 120बी के तहत रविंद्र सिंह पुत्र रछपाल सिंह, रछपाल सिंह पुत्र हरनेक सिंह, तोता सिंह पुत्र छिंदा सिंह वासी कच्चा सीडफार्म, अमित गोदारा वासी मोढीखेड़ा, राधा रानी पुत्री गुरदित्तामल दीवानखेड़ा, 10-11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया