पंजाब 09 सितम्बर 2024* एक रूख लगायें व सौ सुख पायें : न्यायधीश सतीश शर्मा
अबोहर 09 सितंबर (शर्मा, सोनू ): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पंजाब को हरा भरा बनाने के लिये सभी कोर्ट कंपलैक्स में पौधा लगाकर उन्हें हरा भरा बनाने के लिये निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिन््रद कौर के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश नवनीत कौर, न्यायाधीश सुखमनदीप ङ्क्षसह, न्यायाध्ीश जगविन्द्र ङ्क्षसह, न्यायाधीश चेतन शर्मा ने आज कोर्ट कंपलैक्स को हरा भरा बनाने के लिये पौधे लगाये गये। उन्होने यह बताया कि एक रूख लगाने से सौ सुख प्राप्त होते हैं। भारत में कोरोना काल के समय लोगों को आक्सीजन की कमी आई थी। इसलिये पंजाब को हरा भरा बनाने के लिये पौधे लगाने का अभियान चलाया गया है। उन्होने सभी से अपील की है कि सभी व्यक्ति एक एक पौध जरूर लगायें ताकि पंजाब को हरा भरा बनाया जा सके। इससे लोगों को गर्मी में बहुत राहत मिलती है।
फोटो नं 1 ए बी सी , न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा पौधा रोपण करते हुए
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*