पंजाब 09 मई 2024* भाजपा लीगल सैल के जिला प्रधान आर.एस. फोर ने अबोहर लीगल टीम व कन्वीनर के साथ की मीटिंग
भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ व विधायक संदीप जाखड़ का आभार जताया
अबोहर, 09 मई (शर्मा/सोनू): भाजपा लीगल सैल के जिला प्रधान आर.एस. फोर ने आज लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अबोहर बीजेपी लीगल टीम व कन्वीनरों के साथ मीटिंग की। इस मौके पर चुनावों संबंधी रणनीति बनाई गई व अधिक से अधिक लोगों से जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मदान करने संबंधी विचार विमर्श किया गया। आर.एस. फोर ने बताया कि लोकसभा फिरोजपुर से भाजपा ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि उपस्थिति सभी टीम सदस्यों से अपील की कि भाजपा की नीतियों को घर-घर पहुंचायें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलायें। इसके अलावा ने उन्हें भाजपा लीगल सैल का जिला प्रधान बनाये जाने पर पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ व विधायक संदीप का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मनजीत सिंह जसूजा, अरूण मुंजाल, अमन वधवा, संदीप बजाज, विजय कुमार जग्गा, जयदयाल कांटीवाल, विक्रम गोदारा, अविनाश मुटनेजा, राजिंद्र कांटीवाल, अनिल कामरा, भैया अजय गिल्होत्रा, रवि कड़वासरा, आशीष पूनिया, गोपाल कम्बोज, गौरव शर्मा, भूपिंद्र खोसा, जतिंद्र भंवरिया, अश्वनी डोडी, नवीन वाट्स, भूपराम, सिद्धार्थ भादू आदि मौजूद थे।
फोटो:1, एडवोकेट आर.एस. फोर व अन्य वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत